📢 आज 13 September के टेस्ट अप्डेट्स 👉 ◆ करंट अफेयर्स(Current Affairs)- Test- 1135 ◆ XXXX(XXXXX)- Test- XXXXXX
👆Click Here to change language of Test

About Us

TestUp एक एज्यूकेशनल प्लेटफॉर्म है जो सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध कराता है। TestUp प्लेटफॉर्म पर प्रदान किये गए सभी ऑनलाइन टेस्ट सम्बंधित विषयों में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा संकलित तथा सम्पादित की जाती हैं। हमारा उद्देश्य हमारे द्वारा बनाये गए ऑनलाइन टेस्ट से विद्यार्थियों की तैयारी को और भी बेहतर बनाना है। 

पोस्ट के विषय☑️
हम बहुत से अलग अलग विषयों पर ऑनलाइन टेस्ट का सम्पादन करते हैं। उदाहरण के तौर पर करंट अफेयर्स , English, गणित, रीजनिंग, कम्प्यूटर, अर्थव्यवस्था, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, विज्ञान, संविधान एवं राजव्यवस्था आदि। 
 इन टेस्टों के सभी प्रश्न सलेक्टेड होते है जो हमारी टीम के द्वारा संकलित किये जाते हैं जो हर प्रकार के एग्जाम के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। 


आखिर TestUp ही क्यों ?
TestUp विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां आप विभिन्न विषयों तथा विभिन्न एग्जाम की तैयारी एक ही जगह कर सकते हैं। तथा यहाँ पर प्रदान की गई हर एक सामग्री पूर्णतः निशुल्क है। आप स्वयं ही इस वेबसाइट की तुलना अन्य किसी से करेंगे तो फर्क आपको साफ दिख जाएगा। यहां प्रत्येक ऑनलाइन टेस्ट सुव्यवस्थित रूप से संग्रहित है जिससे पाठकों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो। TestUp की टीम समय समय पर इसे अपडेट करती रहती है जिससे यह पाठकों के लिए और सुविधायुक्त बनता है।

आसान☑️ सपोर्ट⚙️ सिस्टम
TestUp की सपोर्ट टीम सदा अपने पाठकों की मदद के लिए 24/7 तैयार रहती है। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव के लिए आप हमारे Contact us पेजे पर जाकर हमारी टीम से सम्पर्क कर सकते हैं। 

सभी🤷 सोशल मीडिया📲 प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध✔️
TestUp लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ सकते हैं हमारी सभी पोस्ट यहां रोजाना नियमित रूप से अपडेट की जाती है

हमारा उद्देश्य☑️
इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति तक नियमित, निःशुल्क तथा पूर्ण शिक्षा पहुंचाना है। हम चाहते हैं कि देश के हर युवा अपने करियर के प्रति सजग हो तथा अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की ओर अग्रसर रहे। कुल मिलाकर उद्देश्य स्पष्ट है - "हमारी इच्छा, सबको शिक्षा।"

----------------

This website testup.in is provides Online Tests. We creates best content and provides to students at free of cost. Our all posts are absluatly free. We don't take any charge for our service. We provides as post our own created content subject and Exam based "Online Tests". Our aim is to provide free education to every student other needed people.

1 Response to "About Us"